सारंगढ़-बिलाईगढ़। यहां कलेक्ट्रेट में एक किसान आत्मदाह करने की नियत से अपने साथ पेट्रोल लेकर पहुंचा, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे रोक लिया और पेट्रोल जब्त कर लिया। इस दौरान किसान ने तहसीलदार और पटवारी पर गंभीर आरोप लगाया।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

खुरसुला गांव निवासी किसान अग्रेश्वर पटेल का आरोप है कि दबंगों ने पूरे गांव में कब्जा कर लिया है, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहावहीं दूसरी ओर पटवारी और तहसीलदार कमलेश सिदार ने उसका घर बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया, खेत में लगे बोर को उखड़वा दिया और उसकी जमीन तक जाने का रास्ता भी बंद कर दिया। किसान ने बताया कि उसने कई बार कलेक्टर से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। न्याय न मिलने से वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया।

आत्महत्या की कोशिश की मिली थी सूचना

कलेक्ट्रेट परिसर में आत्महत्या की कोशिश की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत किसान को रोका और पूछताछ की। इसके बाद किसान के पास से पेट्रोल की बोतल जब्त कर ली गई। फिलहाल, प्रशासन द्वारा मामले की जांच की बात कही जा रही है।