Mahtari Vandana Yojana 2024
Mahtari Vandana Yojana 2024

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही महतारी वंदन योजना में एक बार फिर नए नाम जोड़े जाएंगे। अब तक इस योजना के तहत प्रदेश की 60 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं और उन्हें 13 किश्तों में कुल 13,000 रुपये की सहायता राशि दी जा चुकी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला एवं बाल विकास विभाग ने नए आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल माह में पंजीयन के लिए पोर्टल खोला जा सकता है, जहां नए लाभार्थी आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगी।

गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ की पात्र महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।