टीआरपी डेस्क। ओडिशा के कटक जिले में निर्गुंडी के पास रविवार को बेंगलुरु-कामाख्या एसएमवीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12551) के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए। रेलवे अधिकारियों ने अब तक मृतक की पहचान की पुष्टि नहीं की है।

बचाव कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, दमकल और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू कर दिया। ट्रेन में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया जारी है।
कैसे हुआ हादसा?
यह ट्रेन बेंगलुरु से कामाख्या (असम) जा रही थी, जब कटक के निर्गुंडी के पास पटरी से उतर गई। हालांकि, ट्रेन की गति कम होने के कारण बड़ा नुकसान टल गया। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, और वे घबराकर चिल्लाने लगे।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का ट्वीट
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा, “मुझे ओडिशा में 12551 कामाख्या एक्सप्रेस से जुड़े हादसे की जानकारी है। असम सरकार रेलवे और ओडिशा प्रशासन के संपर्क में है। हम प्रभावित यात्रियों तक हर संभव सहायता पहुंचाएंगे।”
स्थानीय प्रशासन की तत्परता
कटक सदर के विधायक प्रकाश चंद्र सेठी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन और स्थानीय लोगों ने यात्रियों के लिए पानी और खाद्य सामग्री की व्यवस्था की।
यात्रियों को पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन
ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि भुवनेश्वर से एक स्पेशल ट्रेन भेजी जाएगी, जिसमें यात्रियों को बैठाकर कामाख्या तक रवाना किया जाएगा। इसके बाद पटरी को दुरुस्त करने का काम शुरू होगा।
हादसे के कारणों की जांच जारी
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रेन कैसे और क्यों पटरी से उतरी। रेलवे विभाग हादसे की जांच कर रहा है। फिलहाल, ईस्ट कोस्ट रेलवे यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने और स्थिति सामान्य करने में जुटा हुआ है।