CWC & CG. PCC.News - 28 विधायकों की टिकट खतरे में , PCC में होगी 2 कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति

नई दिल्ली। Important meeting of Congress in Delhi on April 3: दिल्ली में जिला अध्यक्षों के साथ मैराथन बैठक 3 अप्रैल से शुरु होने जा रही है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस बैठक में दिल्ली की बजाय पार्टी को जिलों से चलाने पर चर्चा कर सकते हैं।

कांग्रेस लीडरशिप की बैठक में राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के संगठन महासचिव वेणुगोपाल भी शामिल होंगे। बैठक कांग्रेस के नए मुख्यालय इंदिरा गांधी भवन में आयोजित होगी। बैठक में शामिल होने पीसीसी चीफ दीपक बैज 2 अप्रैल को दिल्ली रवाना होंगे।

700 से ज्यादा DCC अध्यक्ष लेंगे भाग

इस बैठक का मुख्य मकसद पार्टी को बूथ लेवल पर मजबूत करना है। जहां कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी जिला अध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे। पूरे देश से करीब 700 से ज्यादा जिला कांग्रेस समिति (डीसीसी) के अध्यक्ष दिल्ली पहुंच रहे हैं। बैठक में प्रस्तावित सिस्टम के बदलाव पर चर्चा होगी, इसके बाद इसे अहमदाबाद में होने वाली कांग्रेस कार्य समीति (CWC) की बैठक में रखा जाएगा। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने डीसीसी को मजबूत करने के लिए हाल में बाद एक बैठक की है।

मुकुल वासनिक की रिपोर्ट पर हुई थी चर्चा

पिछले हफ्ते इसके लिए महासचिवों और राज्यों के नेतृत्व के साथ पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक में डीसीसी को सशक्त बनाने के लिए मुकुल वासनिक की रिपोर्ट पर चर्चा की। इसमें कुछ प्रमुख सुझावों राजनीतिक घटनाक्रमों पर डीसीसी से परामर्श करना, डीसीसी अध्यक्षों के लिए पांच साल का कार्यकाल, डीसीसी प्रमुखों को तीन साल तक चुनाव लड़ने की अनुमति न देना आदि शामिल थे।