SUSPENDED
SUSPENDED

रायपुर। शिक्षा विभाग ने महिला व्याख्याता को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। आदेश में उल्लेख किया गया है कि महिला व्याख्याता रंजना शर्मा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान बच्चों को नकल करा रही थी।

DPI के अफसरों पकड़ा था मैडम को

दरअसल 17 मार्च को लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) के अधिकारियों ने बिलासपुर जिले के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। तब 10वीं बोर्ड की सामाजिक अध्ययन की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान अधिकारी जब तखतपुर विकासखंड के उसलापुर स्थित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे, तो उन्हें कक्ष क्रमांक 5 में ड्यूटी पर तैनात लेक्चरर रंजना शर्मा छात्रों को प्रिंटेड नकल सामग्री बांटते हुए मिली। अधिकारियों ने मौके पर ही साक्ष्य एकत्र किए और इसकी रिपोर्ट DPI को भेजी।

नकल कराते पकड़े जाने के बाद लोक शिक्षण संचालनालय की संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आदेश जारी कर लेक्चरर रंजना शर्मा को निलंबित कर दिया। आदेश में कहा गया कि उनका यह कृत्य उनके पदीय दायित्वों के विरुद्ध है और यह अनुशासनहीनता के साथ-साथ लापरवाही भी है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय निर्धारित किया गया है।