टीआरपी डेस्क। गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के दौरान नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी सामने आई है। छत्तीसगढ़ के कुल 86 नक्सलियों ने तेलंगाना में आत्मसमर्पण कर दिया है। भद्राद्रि कोठागुडेम मल्टी जोन -1 के आईजी चंद्रशेखर रेड्डी के अनुसार, इन सभी नक्सलियों ने कोठागुडेम के हेमचंद्रपुरम पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण किया।

सूत्रों के मुताबिक, आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। इनमें 66 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं। ये माओवादी भद्राद्री कोठागुडेम और मुलुगु जिलों में सक्रिय थे और अब उन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है।
आईजी रेड्डी ने जानकारी दी कि आत्मसमर्पण तेलंगाना सरकार के ‘ऑपरेशन चेयुथा’ के तहत हुआ है, जो नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति स्थापना की दिशा में एक अहम पहल है। आत्मसमर्पण करने वालों को सरकार की ओर से 25 हजार रुपये की तत्काल सहायता भी प्रदान की गई है।
यह आत्मसमर्पण न सिर्फ आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ी उपलब्धि है, बल्कि यह इस बात का भी संकेत है कि सरकार की रणनीति और पुनर्वास योजनाएं कारगर साबित हो रही हैं।