नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपना 46वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली स्थित मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने पार्टी की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए कहा, “भाजपा जो कहती है, वो करती है।”

“राम मंदिर और धारा 370, जो वादा किया, वो निभाया”

जेपी नड्डा ने अपने भाषण में कहा, “हमने राम मंदिर निर्माण का वादा किया था, पूरा किया। धारा 370 हटाने का वादा किया, वह भी निभाया। तीन तलाक खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को सशक्त किया। यही भाजपा की पहचान है संकल्प से सिद्धि तक।”

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की सरकारें लगातार राज्यों में दोहराई जा रही हैं, जिससे जनता का भरोसा पार्टी के प्रति साफ नजर आता है। “उत्तराखंड, हरियाणा, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में हमारी सरकारें बार-बार बन रही हैं। अब दिल्ली में भी ढाई दशक बाद हमारी सरकार बनी है।”

“संघर्षों से बनी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी”

नड्डा ने कार्यकर्ताओं को पुराने नेताओं और संस्थापकों से जुड़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “आज जो भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है, वह पुराने कार्यकर्ताओं के संघर्ष का परिणाम है। हमें अपने मूल को नहीं भूलना चाहिए।”

वक्फ बोर्ड और तुष्टीकरण पर हमला

वक्फ बोर्ड को लेकर उठे सवालों पर नड्डा ने सफाई देते हुए कहा, “हम किसी भी समुदाय को निशाना नहीं बना रहे। हमारा उद्देश्य है कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति का उपयोग मुस्लिम समुदाय के शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए हो।”

उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा, “शाहबानो केस में कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति की, जबकि भाजपा ने तीन तलाक खत्म कर महिलाओं को न्याय दिलाया।”

श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि

नड्डा ने कहा कि भाजपा की विचारधारा की शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान से हुई, जिन्होंने ‘एक देश, दो विधान’ के विरोध में सत्याग्रह किया था। “प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 370 हटाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी।”

पीएम मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्थापना दिवस के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर पार्टी के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, हम उन सभी को याद करते हैं जिन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए वर्षों तक समर्पण के साथ कार्य किया। भाजपा का सुशासन और विकास का एजेंडा जनता के समर्थन से लगातार मजबूत हो रहा है।