रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हालिया छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान उनके एक बयान ने राज्य की सियासत में तूफान ला दिया है। दंतेवाड़ा में एक सभा के दौरान शाह द्वारा नक्सलियों को ‘नक्सली भाई’ कहने को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने इसे भाजपा और नक्सलियों के बीच ‘सांठगांठ’ करार दिया है।

दीपक बैज का हमला

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, हम पहले से ही कह रहे थे कि भाजपा और नक्सलियों में मिलीभगत है। केंद्रीय गृह मंत्री का नक्सलियों को ‘भाई’ कहना यह साबित करता है। यही नक्सली झीरम घाटी में हमारे नेताओं की एक पूरी पीढ़ी को खत्म कर चुके हैं और अब उन्हें ‘भाई’ कहा जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि भाजपा और नक्सली ‘भाई-भाई’ हैं।

विजय शर्मा ने दिया जवाब

कांग्रेस के आरोपों पर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा, हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि जो नक्सली हिंसा छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ते हैं, उन्हें हम भाई मानते हैं। लेकिन जो हथियार नहीं छोड़ते, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विकास के मार्ग में बाधा बनने वालों को मां दंतेश्वरी भी माफ नहीं करेंगी।

शाह के बयान पर सियासत गरम

शाह ने अपने भाषण में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपक बैज ने कहा, यह बयान असल में रमन सिंह सरकार के 15 सालों पर सवाल खड़ा करता है। बस्तर में उनकी कोई ठोस उपलब्धि नहीं है। हमारे कार्यकाल में नक्सलवाद काफी हद तक सीमित हुआ था।