रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कारपोरेशन (CGMSC) के रीजेंट खरीदी घोटाले में सप्लायर मोक्षित कार्पोरेशन के संचालक शशांक चोपड़ा की न्यायिक रिमांड की अवधि 10 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। अब इस प्रकरण की सुनवाई 17 अप्रैल को होगी। इस मामले में सोमवार को विशेष न्यायाधीश की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान अभियोजन पक्ष ने विशेष न्यायाधीश से प्रकरण की जारी जांच को देखते हुए न्यायिक रिमांड को बढ़ाने का अनुरोध किया। जिसे विशेष न्यायाधीश ने स्वीकार करते हुए रिमांड आदेश जारी किया।
