दुर्ग। रामनवमी के अवसर पर कन्या भोज में शामिल होने गई एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची की लाश रविवार शाम उसके घर के पास खड़ी एक युवक की कार से बरामद हुई। इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। परिजनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है। घटना दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र की है।

बच्ची के शव की हालत बेहद दर्दनाक थी। उसके होंठ और नाक से खून निकल रहा था, चेहरे पर खरोंच के निशान थे और हाथ अकड़े हुए थे। परिजन और स्थानीय लोगों का दावा है कि बच्ची को सिगरेट से दागा गया था और उसे इलेक्ट्रिक शॉक देकर मारा गया।

सुबह हंसते-हंसते गई थी, शाम को लाश बनकर लौटी

परिजनों के अनुसार, बच्ची रविवार सुबह 9 बजे पास के मंदिर में आयोजित कन्या भोज में भाग लेने गई थी। जब दोपहर तक वह नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। शाम को बच्ची का शव एक 28 वर्षीय युवक की कार के अंदर सीट के नीचे पड़ा मिला। कार युवक के घर के सामने खड़ी थी और वह लॉक थी। पुलिस ने शव को दुर्ग जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट में मौत की वजह इलेक्ट्रिक शॉक बताई गई है।

भीड़ का फूटा गुस्सा, घर और कार में लगाई आग

घटना की सूचना फैलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने आरोपी युवक की कार और घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। सड़क पर चक्काजाम कर दिया गया। आरोपी के परिजन घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने इलाके में भारी बल तैनात कर स्थिति पर काबू पाया है।

मां की चीख—‘मेरी बेटी हंसते हुए गई थी, लाश बनकर लौटी’

मृतक बच्ची की मां ने रोते हुए बताया कि उनकी बेटी सुबह रामनवमी पर हंसते हुए घर से निकली थी, लेकिन अब कभी वापस नहीं आएगी। उन्होंने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है।

आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ

मोहन नगर थाना प्रभारी शिव कुमार चंद्रा ने बताया कि संदेही युवक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मौके पर आला अधिकारी भी पहुंचे थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।