दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए अब सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकीलों की टीम केस की पैरवी करेगी। यह जानकारी वैशाली नगर से भाजपा विधायक रिकेश सेन ने दी।

विधायक ने बताया कि इस मामले में भिलाई के वरिष्ठ क्रिमिनल वकील राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय पांच अधिवक्ताओं की एक टीम नि:शुल्क कानूनी सेवा देगी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के पांच अनुभवी वकील भी इस केस में शामिल होंगे, जिनसे संपर्क लगातार जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि बांसुरी स्वराज से भी इस संबंध में बातचीत चल रही है।
कानूनी लड़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी
विधायक रिकेश सेन ने कहा, सबूत के अभाव में कई बार दोषी बच निकलते हैं। हम ऐसा नहीं होने देंगे। मैं स्वयं दिल्ली गया और सुप्रीम कोर्ट के पांच शीर्ष वकीलों से चर्चा की। इस मुकदमे का पूरा खर्च मैं और आम जनता मिलकर जनसहयोग से वहन करेंगे।
फांसी के तख्ते तक ले जाएंगे
सेन ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार आरोपी को फांसी के तख्ते तक पहुंचाया जाएगा। बच्ची के परिवार को सरकार की ओर से भी सहायता दी जाएगी। विधायक ने आगे कहा, अगर अपने ही घर में कोई दरिंदा छिपा हो, और मासूम बच्चियों के साथ ऐसा कृत्य करे, तो यह न सिर्फ कानून, बल्कि पूरे समाज और सरकार के लिए भी गंभीर चिंता का विषय है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।