रायपुर। राजधानी रायपुर में खामतराई थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 52 लाख रुपये की चांदी की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में महाराष्ट्र के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से कुल 56 किलो 300 ग्राम चांदी और एक ईवी स्कुटर ऐथर क्रमांक सीजी 4 पी क्यू 8047 को जब्त किया गया।

कैसे हुई कार्रवाई
मंगलवार को खामतराई पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक दोपहिया वाहन में चांदी की सिल्लियां लेकर मेटल पार्क उरला से खमतराई की ओर आ रहे हैं। सूचना पर तुरंत भानपुरी चौक में पुलिस टीम ने नाकेबंदी की। इसी दौरान एक ई-स्कूटर को आते देख टीम ने उसे रोककर तलाशी ली।
वाहन में सवार दो युवकों की पहचान ओंकार जाधव और अजय गेजगे, दोनों निवासी महाराष्ट्र, के रूप में हुई। जब पुलिस ने थैले की तलाशी ली तो उसमें चांदी की सिल्ली बरामद हुई। वैध दस्तावेजों की मांग करने पर आरोपी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके और न ही किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत किए।
आरोपियों के नाम
- ओंकार जाधव पिता चन्द्रकांत जाधव उम्र 23 साल साकिन ग्राम सायसीन तालुका खानपुर जिला सांगली (महाराष्ट्र)
- अजय गेजगे पिता शिवाजी गेजगे उम्र 23 साल साकिन ग्राम मिरे तालुका मारसीरस जिला सोलापुर(महाराष्ट्र)