Seelampur Murder Case: नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के कुणाल की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने की घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में लेडी डॉन जिकरा को गिरफ्तार किया है और तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

अधिकारी ने बताया कि लेडी डॉन जिकरा जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी के लिए बाउंसर के रूप में काम करती थी। न्यू सीलमपुर में शाम साढ़े सात बजे कुणाल की उसके घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर हत्या कर दी गई थी।

कुणाल पर उस समय हमला किया गया था जब वह अपने बीमार पिता के लिए चाय बनाने के वास्ते दूध खरीदने के लिए जा रहा था। कुणाल को निकट स्थित जेपीसी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।