CG Board Result 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा संचालित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मई के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे। माशिमं ने उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य दो चरणों में पूरा किया, जिसे प्रदेश के 36 मूल्यांकन केंद्रों पर संपन्न कराया गया।

मूल्यांकन कार्य हुआ समय पर पूरा
दूसरे चरण के मूल्यांकन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल निर्धारित की गई थी। माशिमं की अध्यक्ष रेणु जी. पिल्ले और सचिव पुष्पा साहू ने प्रतिदिन सभी जिलों से मूल्यांकन की स्थिति की निगरानी की और जहां मूल्यांकन धीमा था, वहां आवश्यक कदम उठाए गए। मूल्यांकन प्रारंभ होने से पहले सभी केंद्र प्रभारियों की बैठक कर उन्हें स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए थे।
इस वर्ष मूल्यांकनकर्ताओं की संख्या बढ़ाई गई ताकि मूल्यांकन कार्य न केवल समय पर पूरा हो, बल्कि किसी मूल्यांकनकर्ता की अनुपस्थिति की स्थिति में भी प्रक्रिया प्रभावित न हो। मूल्यांकन कार्य पूरा होते ही परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पिछले साल 9 मई को आए थे नतीजे
माशिमं पिछले वर्ष 9 मई को दोनों कक्षाओं के नतीजे जारी कर चुका है। कक्षा 10वीं का परिणाम 75.61% और 12वीं का परिणाम 80.74% रहा था। इस बार संभावना है कि परिणाम 9 मई से पहले घोषित किए जा सकते हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी अस्थायी प्रावीण्य सूची (मेरिट लिस्ट) जारी की जाएगी।
पिछले साल के टॉपर्स को है प्रोत्साहन राशि का इंतजार
सत्र 2024-25 के टॉपर्स को अब तक प्रोत्साहन पुरस्कार नहीं मिल सके हैं। राज्य सरकार द्वारा योजना के नामकरण में विलंब के चलते सम्मान समारोह आयोजित नहीं हो पाया था। अब इस योजना का नाम “पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना” रखा गया है। जल्द ही सम्मान समारोह आयोजित किए जाने की संभावना है।
पिछले वर्ष 10वीं कक्षा में रिकॉर्ड 73 और 12वीं में 23 छात्र टॉप-10 सूची में शामिल हुए थे। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक टॉपर को ₹1.5 लाख की नगद राशि से सम्मानित किया जाता है।