गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जीपीएम जिले में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग के गर्भवती होने के बाद खुलासा हुआ है कि नाबालिग को दो लोगो ने अपनी हवस का शिकार बनाया है। पहला मामला मरवाही के स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक से जुड़ा है, तो दूसरे मामले में एक अन्य परिचित युवक भी रेप का आरोपी निकला।

छात्रा के साथ रेप की पहली वारदात 9वीं क्लास के दौरान हुई थी और इसका पता तब चला जब छात्रा 10वीं क्लास में पहुंची है। छात्रा की जब तबीयत बिगड़ी और पता चला कि वह गर्भवती है तब इस मामले का खुलासा हुआ।

SDOP दीपक मिश्रा ने बताया कि 16 साल की छात्रा जिले के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है। वहीं टीचर युगल किशोर दिनकर (35 साल) एक अन्य आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ाता है। मरवाही के ही बरैहा इलाके में रहने वाले टीचर ने छात्रा से जान-पहचान बढ़ाई। कुछ दिनों बाद वह छात्रा को बहला-फुसला कर अपने साथ बाहर ले गया। उसने छात्रा से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। अलग-अलग जगह ले जाकर उसने छात्रा से कई बार रेप किया। शिक्षक नाबालिग से जनवरी माह से लगातार पीड़िता के साथ अनाचार कर रहा था। कुछ दिन पहले जब छात्रा की तबीयत खराब हुई, परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। जहां पता चला कि वह गर्भवती है। नाबालिग ने सारी बात अपने परिजनों को बताई।

बर्थडे पार्टी में मौका पाकर किया रेप

छात्रा ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके परिचय के शख्स त्रिलोक आर्मो ने भी उसके साथ एक बर्थडे पार्टी में मौका देखकर उसे बहला फुसलकर सुनसान जगह में दुष्कर्म किया। इस मामले में दूसरे आरोपी का नाम भी उजागर होने के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज किया। प्रारंभिक जांच के बाद मरवाही के बरैहा में रहने वाले शिक्षक जुगल किशोर दिनकर और पेंड्रा के जिल्दा गांव में रहने वाले त्रिलोक आर्मो के खिलाफ पॉक्सो और रेप की धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।