रायपुर। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की श्रृंखला शुरू की है। इसी क्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने रायपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

राजीव भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि नेशनल हेराल्ड से भाजपा को उतनी ही चिढ़ है, जितनी कभी ब्रिटिश सरकार को हुआ करती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा उन सभी पर मुकदमे करवा रही है, जो उसकी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते हैं।
ED अब इलेक्शन डिपार्टमेंट बन चुका है
सुप्रिया ने कहा कि भाजपा पूरे देश में झूठ फैला रही है, और कांग्रेस को सच्चाई के साथ सामने आना होगा। उन्होंने दावा किया कि नेशनल हेराल्ड केस में फर्जी चार्जशीट दाखिल की गई है। “ED को अब बच्चा-बच्चा इलेक्शन डिपार्टमेंट कह रहा है। 95% कार्रवाई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ हो रही है।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पीसीसी चीफ दीपक बैज भी मौजूद थे।
कांग्रेस का लोन पूरी तरह वैध
सुप्रिया ने आगे कहा कि कांग्रेस द्वारा दिए गए 90 करोड़ के लोन पर निर्वाचन आयोग की जांच हुई और उसे वैध पाया गया। अगर कुछ गलत होता, तो मोदी सरकार हमें जेल भेजने में एक पल की भी देर नहीं करती।
राहुल गांधी डरने वालों में नहीं
उन्होंने भाजपा पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी को डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वे झुकने या डरने वाले नहीं हैं। बिना मुनाफे वाली एक कंपनी पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप हास्यास्पद है।
मणिपुर के हालात पर चुप क्यों हैं मोदी-शाह?
सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के गृहयुद्ध वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और सवाल उठाया कि अगर मणिपुर में हालात इतने गंभीर हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अब तक वहां क्यों नहीं गए।
डिप्टी सीएम अरुण साव का पलटवार
कांग्रेस की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ फैलाने में माहिर है। सुप्रिया श्रीनेत आई हैं, तो झूठ का प्रचार करके ही जाएंगी। उन्होंने भूपेश बघेल के आदिवासी समाज पर दिए गए बयान को भी समाज को बांटने वाला बताया और कहा कि कांग्रेस संविधान व आरक्षण को लेकर भ्रम फैला रही है।