Pahalgam Terror Attack: जम्मू.​कश्मीर। सऊदी अरब से लौटने के बाद बुधवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक की। गृह मंत्री अमित शाह भी कश्मीर में हैं। शाह आज पहलगाम जाएंगे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के साथ जरूरी बैठक की है। आईजी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम को पहलगाम भेजा गया है। आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के शव श्रीनगर लाए गए हैं।

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हमले के बाद मंगलवार को कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं और बुधवार को कई इलाकों में बंद का आह्वान किया गया है। लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की है। पहलगाम में हुई आतंकी वारदात के बाद दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ दिया है। अमेरिका और रूस ने भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने की बात कही है।

Pahalgam Terror Attack: बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी में 26 लोगों की मौत हो गयी। आतंकी हमले में मारे गये लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला बताया जा रहा है। लोगों ने बताया कि आतंकी सुरक्षा बलों की वर्दी में वहां पहुंचे थे।

Pahalgam Terror Attack: इस आतंकी हमले को पहलगाम से करीब छह किलोमीटर दूर बैसरन में घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरे एक विशाल घास के मैदान में अंजाम दिया गया। यह मैदान पर्यटकों और ‘ट्रेकर्स’ का पसंदीदा स्थान है। पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अधिकारियों ने कहा कि यह संभव है कि आतंकवादी जम्मू के किश्तवाड़ से दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग के रास्ते बैसरन तक पहुंचे हों।