फरीदाबाद। शौक बड़े हों तो काम कोई भी छोटा नहीं लगता। फरीदाबाद के मोहताबाद गांव के 33 वर्षीय अमित भड़ाना ने इसे सच कर दिखाया है। अमित आजकल अपनी 50 लाख रुपये की चमचमाती ऑडी A3 कैब्रियोलेट से रोजाना 120 लीटर दूध शहर की कॉलोनियों में सप्लाई कर रहे हैं। खास बात ये है कि कभी बैंक मैनेजर रहे अमित ने अपनी महंगी गाड़ियों के शौक के लिए कॉर्पोरेट की आरामदायक नौकरी तक छोड़ दी।

अमित हर रोज 60 किलोमीटर तक ऑडी दौड़ाते हैं और लगभग 400 रुपये पेट्रोल पर खर्च करते हैं। हाल ही में उन्होंने 8 लाख रुपये की हार्ले डेविडसन बाइक से दूध सप्लाई करने वाले अमित ने बढ़ती गर्मी में सुविधा के लिए ऑडी खरीदी।
बीकॉम की पढ़ाई करने के बाद अमित ने एचडीएफसी बैंक में सात साल तक मैनेजर के रूप में काम किया था। लेकिन कोरोना महामारी के दौरान बैंक की नौकरी से मोहभंग हुआ और उन्होंने अपने भाई के साथ दूध का पारिवारिक कारोबार संभाल लिया। 2021 में उन्होंने नौकरी को अलविदा कहकर पूरी तरह से दूध का व्यापार अपना लिया।
आज अमित के गोशाला में 32 गायें और 6 भैंसें हैं। पूरा भडाना परिवार इस व्यवसाय को आगे बढ़ाने में जुटा है। पिता सेना से रिटायर्ड हैं और खेती देखते हैं, मां गृहिणी हैं, और भाई ललित भी दूध सप्लाई में मदद करते हैं, जबकि छोटे भाई राज सिंह इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में हैं। अमित की दो बेटियां भी हैं। पिता ने अपने बेटे के शौक के बारे में बताया। कहा, “अमित बचपन से गाड़ियों और बाइक का शौकीन रहा है। उसने अपनी कमाई से यह कार खरीदी। वह मेहनत करता है और अपने शौक भी पूरे करता है।” दूध का कारोबार न केवल अमित की आजीविका है, बल्कि उन्हें अपने शौक को जीने का मौका भी देता है।