रायपुर। गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से निपटने के लिए रायपुर नगर निगम ने नया कदम उठाया है। अब 1 मई से 15 जून 2025 तक, शहर के कई इलाकों में रोजाना सुबह और शाम नल खुलने के समय आधे-आधे घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी।

नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने इस संबंध में छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (CSEB) को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं। उनका कहना है कि गर्मियों में लोग टुल्लू पंप के अत्यधिक इस्तेमाल से जल आपूर्ति बाधित हो रही है, खासकर अंतिम छोर के क्षेत्रों में। इस कारण अस्थायी जल संकट की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।

बिजली बंद का समय

  • सुबह: 6:15 बजे से 6:45 बजे तक
  • शाम: 6:15 बजे से 6:45 बजे तक

प्रभावित क्षेत्र

  • मोचीपारा, सूर्यानगर, डबरापारा
  • बुनियाद नगर, विजय नगर, सतनामीपारा,बधवा तालाब पार का क्षेत्र, केबिनपारा रामेश्वर नगर
  • दीनदयाल नगर, आकाश गैस गोडाउन का क्षेत्र, संत कबीरदास वार्ड के 03यतियतन लाल गार्ड के 04 बंजारी माता यार्ड के 05
  • नेताजी कन्हैया लाल बंजारी वार्ड क्रमांक 15, नगर पटटी शिवानंद नगर,वीर शिवाजी वार्ड के 16
  • ठक्कर बापा वार्ड क 17,
  • बाल गंगाधर तिलक वार्ड के 18
  • शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30,
  • मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 47,
  • ब्राम्हणपारा वार्ड क्रमांक 44,
  • डॉक्टर विपिन बिहारी सूर वार्ड क्रमांक 64, महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड 42,आदर्श नगर, महेश कालोनी,पुराना श्रीनगर क्षेत्र,
  • दीक्षा नगर, तुलसी नगर, पार्वती नगर, प्रेम नगर गुद्धियारी
  • शिवानंद नगर सेक्टर 03, 04,
  • अशोक नगर, उपरधारा, हनुमान पारा, दुर्गा नगर, गंगा नगर,
  • न्यू शांति नगर, खम्हारडीह
  • श्याम नगर, सिविल लाइन
  • जय काली चौक बलदाई गली
  • धोबीपारा सामुदायिक भवन, धोबीपारा, पंचपथ पारा चौक,
  • सारथी चौक, मठपारा कुम्हारा पारा आदर्श नगर के पास, मठपारा बजरंग चौक, दोमर पारा, गभरापारा झूमुक लाल महोबिया स्कूल के पास,
  • हनुमान नगर चन्द्रशेखर नगर,
  • करण नगर, पी एस सिटी नगर, जोन क्रमांक 5 भक्त माता कर्मा वार्ड 67 पण्डित वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 66, डा. खूबचंद बघेल वार्ड 68, मोरेश्वर राय गद्रे वार्ड 59
  • चन्द्रशेखर आजाद वार्ड 60
  • जोन क्रमांक 6 शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड क्रमांक 62, शहीद बिग्रेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक 63
  • महामाया मंदिर वार्ड 65
  • शहीद मनमोहन सिंह वार्ड 23
  • 7 सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड 24, शहीद नायक वार्ड 3, डा. ए.पी जे. अब्दुल कलाम चार्ड क्रमांक 19, रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20 माधय राव सत्रे वार्ड 69,
  • कुशाभाउ ठाकरे यार्ड क्र. 07 डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड क्र. 11
  • लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रं. 51
  • श्रीराम नगर शिव नगर,
  • पूरा क्षेत्र, संतोषी नगर क्षेत्र,
  • मठपुरैना क्षेत्र, संजय नगर क्षेत्र,
  • टिकरापारा क्षेत्र, मठपारा क्षेत्र,
  • महंत तालाब क्षेत्र, ज्योति नगर, आम बगीचा क्षेत्र, गोपाल नगर गली नं.01 एवं 02, गोकुल नगर गली नं. 05
  • खपरा भटटी, भीम नगर, संकल्प वाटिका क्षेत्र, बगीचा क्षेत्र
  • प्रीतम नगर, छोटा अशोक नगर, बडा अशोक नगर, विकास नगर
  • साई नाथ कालोनी, छोटा भवानी नगर, बड़ा भवानी नगर क्षेत्र
  • सत्यम विहार कालोनी क्षेत्रांतर्गत गली नं. 01 से 05 तक, यादव
  • शिवाजी नगर, द्वारिका विहार, दया नगर दुबे कॉलोनी, कापा बस्ती
  • ब्रम्हदेव नगर, सूरज नगर