Naxal encounter: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शोभा थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ में उस वक्त हुई, जब सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन पर थे। ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया।

Naxal encounter: एसपी गरियाबंद ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि, मुठभेड़ के बाद अन्य नक्सली जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए। मौके से एक एसएलआर हथियार और अन्य आवश्यक सामग्री भी बरामद की गई है। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है, और सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ इलाके में डटे हुए हैं।