बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिस ने खुद को राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा का निजी सचिव बताकर रेत घाट के मैनेजर को धमकाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमन कुमार कोसले (20 वर्ष), निवासी ग्राम नवरंगपुर, थाना दाढ़ी, जिला बेमेतरा के रूप में हुई है।

फोन कर खुद को बताया था गृह मंत्री का पीए

30 अप्रैल को गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम दतरेंगी रेत घाट के मैनेजर इंद्रजीत मिरी को एक कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को नमन कुमार, गृह मंत्री का निजी सचिव बताकर एचएम हाउस रायपुर से कॉल करने का दावा किया। उसने अवैध रेत खनन और हाईवा ट्रकों से परिवहन के आरोप लगाते हुए सरकारी कार्रवाई की धमकी दी।

मैनेजर ने की पुलिस में शिकायत, जांच के निर्देश

डर और भ्रम की स्थिति में मैनेजर ने गिधपुरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी भावना गुप्ता ने जांच के निर्देश दिए। जांच में कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी तक पुलिस पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया गया।

स्वीकार किया जुर्म, BNS की धारा 319 के तहत केस दर्ज

पूछताछ में अमन कोसले ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने माना कि वह गृह मंत्री का पीए नहीं है और उसने केवल रौब जमाने व डराने के लिए झूठा दावा किया था। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई पूरी कर ली है।