रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप राज्य में “संवाद से समाधान” की पहल को आगे बढ़ाते हुए सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरुआत 5 मई से होने जा रही है, जो 31 मई तक चलेगा। इस चरण में पहले चरण में प्राप्त आवेदनों के समाधान के साथ-साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

रायगढ़ जिले में तीसरे चरण के दौरान कुल 79 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें 53 ग्रामीण और 26 नगरीय क्षेत्र शामिल हैं। पहले दिन यानी 5 मई को ही जिले के 12 स्थानों पर समाधान शिविर आयोजित होंगे ग्रामीण क्षेत्रों में 5 और शहरी क्षेत्रों में 7 शिविर।

समाधान शिविरों की प्रमुख बातें:

  • समय: सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
  • ग्रामीण शिविर स्थान: पुसौर (रुचिदा), खरसिया (तेलीकोट), लैलूंगा (कुंजारा), धरमजयगढ़ (छाल), तमनार (तमनार)
  • नगरीय शिविर स्थान: रायगढ़ (राजीव नगर सामुदायिक भवन), घरघोड़ा (गायत्री मंदिर प्रांगण)

इन शिविरों में विभागीय अधिकारी व्यक्तिगत रूप से आवेदकों से मिलकर न केवल पहले से प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी देंगे, बल्कि मौके पर ही नए आवेदन भी स्वीकार कर, उनका शीघ्र समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनका लाभ उठा सकें।

बता दें कि पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल के बीच आम जनता से आवेदन समाधान पेटियों और ऑनलाइन माध्यमों से एकत्र किए गए थे। दूसरे चरण में इन आवेदनों को स्कैन कर संबंधित विभागों को सौंपा गया, और अब तीसरे चरण में उनके समाधान की प्रक्रिया शुरू हो रही है।