डोंगरगढ़। मंगलवार सुबह डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर अचानक सुरक्षा की गतिविधियों में तेजी आई, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों में आश्चर्य और उत्सुकता का माहौल बन गया। रेलवे सुरक्षा बल (RPF), जीआरपी और डॉग स्क्वॉड की टीमें स्टेशन परिसर में सक्रिय दिखीं। प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रैकों तक हर कोना बारीकी से खंगाला गया और पूरे स्टेशन को सैनिटाइज किया गया।

अलर्ट की स्थिति तब और अधिक गंभीर लगने लगी जब रायपुर से नागपुर जा रही एक विशेष सैन्य ट्रेन स्टेशन पर आकर रुकी। प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 के बीच की लाइन पर खड़ी इस ट्रेन में बख्तरबंद सैन्य वाहन, भारी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य सैन्य सामग्री लदी थी। सेना के जवानों की घेराबंदी के बीच आम नागरिकों को ट्रेन के पास जाने की अनुमति नहीं थी। सुरक्षा घेरे ने पूरे स्टेशन को घेर लिया और हर गतिविधि पर नजर रखी गई।
करीब एक घंटे तक स्टेशन पर मौजूद इस ट्रेन की निगरानी करते हुए डॉग स्क्वॉड ने ट्रेन और उसके आसपास के इलाकों की गहन जांच की। सुरक्षा बलों की यह मुस्तैदी किसी बड़े ऑपरेशन की तैयारी का संकेत दे रही थी।
सैन्य मूवमेंट पर कोई आधिकारिक बयान नहीं
इस सैन्य गतिविधि को लेकर सेना या रेलवे की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया। हालांकि, मौके पर मौजूद अधिकारियों ने इतना जरूर कहा कि सुरक्षा कारणों से फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की जा सकती। सूत्रों का मानना है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। डोंगरगढ़ में यह गतिविधि उसी राष्ट्रीय सुरक्षा तैयारी का हिस्सा हो सकती है।