नई दिल्ली/इस्लामाबाद। India air strike on 9 terrorist bases in Pakistan and PoK, attack in Bahawalpur, Kotli and Muzaffarabad in Operation Sindoor: पहलगाम हमले के विरोध में भारतीय वायु सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की है। यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास अंजाम दी गई। ये हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया है।

India air strike on 9 terrorist bases in Pakistan and PoK, attack in Bahawalpur, Kotli and Muzaffarabad in Operation Sindoor: शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायु सेना ने सटीक और सावधानीपूर्वक इन ठिकानों को निशाना बनाया है. पीआईबी ने जानकारी दी है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्लानिंग को बहुत ही रणनीतिक रूप से तैयार किया गया ताकि आतंकियों को करारा जवाब दिया जा सके।
India air strike on 9 terrorist bases in Pakistan and PoK, attack in Bahawalpur, Kotli and Muzaffarabad in Operation Sindoor: पीआईबी ने बताया कि एयर ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं को नहीं छुआ गया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कार्रवाई का असल मकसद आतंक को खत्म करना है, न कि पड़ोसी मुल्क के साथ संघर्ष को बढ़ाना। वायु सेना की तरफ से ये स्ट्राइक भारत के कमोबेश 300 लोकेशन पर होने वाले मॉक ड्रिल से कुछ घंटे पहले किया गया है।
India air strike on 9 terrorist bases in Pakistan and PoK, attack in Bahawalpur, Kotli and Muzaffarabad in Operation Sindoor: पीआईबी के मुताबिक, ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के बाद उठाए गए हैं, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारत अपनी इस प्रतिबद्धता पर खरा उतरा है कि पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। पीआईबी ने बताया कि‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आगे की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।
India air strike on 9 terrorist bases in Pakistan and PoK, attack in Bahawalpur, Kotli and Muzaffarabad in Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हम इन रिपोर्ट्स से अवगत हैं। हालांकि, अभी हम ज्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। अभी हम मौजूदा घटनाक्रमों पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।
India air strike on 9 terrorist bases in Pakistan and PoK, attack in Bahawalpur, Kotli and Muzaffarabad in Operation Sindoor: वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, भारत की एयरस्ट्राइक के तुरंत बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को फोन कर उन्हें मामले पर अपडेट दी।