टीआरपी डेस्क। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर और अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी अब्दुल रऊफ अजहर को मार गिराया है। अजहर, प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश के संस्थापक मसूद अजहर का भाई था और लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था।

अमेरिका ने जताया आभार
भारत की इस कार्रवाई पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया भी सामने आई है। अमेरिका के पूर्व राजदूत और संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि रहे जालमे खलीलजाद ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“भारत ने पाकिस्तान में आतंक के एक बड़े चेहरे को खत्म किया है। यह वही व्यक्ति था जो 2002 में अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की नृशंस हत्या में शामिल था। आज न्याय हुआ है। धन्यवाद, भारत।”
लंबे समय से वांछित आतंकी
2002 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डेनियल पर्ल की पाकिस्तान में की गई हत्या ने वैश्विक स्तर पर आक्रोश फैलाया था। इस वीभत्स हत्याकांड के पीछे अब्दुल रऊफ का नाम सामने आया था। अमेरिका की खुफिया एजेंसियां वर्षों से उसे तलाश रही थीं।
PM मोदी को टैग कर अमेरिका की महिला डिप्लोमैट का धन्यवाद
अमेरिकी डिप्लोमैट एली कोहैनिम ने प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, हम वर्षों से डेनियल पर्ल के लिए न्याय की प्रतीक्षा कर रहे थे। भारत की कार्रवाई के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से आभारी हूं।
अंतरराष्ट्रीय सराहना
भारत की इस कार्रवाई को इज़रायली अखबार ‘द यरुशलम पोस्ट’ सहित कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों ने प्रमुखता से कवर किया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यहूदी समुदाय भारत के इस कदम से राहत महसूस कर रहा है, और वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को समर्थन मिल रहा है।