0 बांग्लादेशी घुसपैठियों और अवैध प्रवासियों की हो रही है खोजबीन

रायपुर। भारत-पाक तनाव के बीच पूरे छत्तीसगढ़ में पुलिस द्वारा अवैध रूप से शरण लेकर रह रहे लोगों की खोजबीन तेज कर दी गई है।
विशेषकर बांग्लादेशी घुसपैठियों और विदेशी नागरिकों की पहचान के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर व्यापक अभियान शुरू किया गया है।

PHQ से जारी हुआ आदेश

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। अवैध अप्रवासियों और बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे व्यक्तियों को चिह्नित करने के लिए पुलिस ने मुहिम शुरू की है। इसके तहत मोहल्लों में किराये पर रह रहे बाहरी लोगों से पूछताछ और उनकी हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है।

आधार जांच के लिए जारी किया गया लिंक

पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसके लिए सभी जिलों की पुलिस को आधार कार्ड का लिंक दिया गया है, जिसके जरिये लोगों के आधार कार्ड से उनके मूल पते की जानकारी ली जा रही है। इससे यह भी पता चल रहा है कि उनका आधार कार्ड सही है या नकली।

पुलिस मुख्यालय ने भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में सभी जिलों को बांग्लादेशी नागरिकों सहित अन्य अवैध अप्रवासियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। राज्यभर में विशेष तलाशी अभियान चलाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की जा रही है। संदिग्धों के आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र जैसे दस्तावेजों की गहन जांच हो रही है। सरकार ने चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति अवैध अप्रवासियों को शरण देता पाया गया, तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। हाल के महीनों में बस्तर और कवर्धा जैसे क्षेत्रों से सैकड़ों अवैध अप्रवासियों को वापस भेजा गया है और कई को हिरासत में लिया गया है। इसी कड़ी में वर्तमान में सभी जिलों में पुलिस द्वारा गहन जांच कर लोगों की पहचान का काम किया जा रहा है।