टीआरपी डेस्क। सूरजपुर जिले से रविवार शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बाल संप्रेषण गृह में बंद 6 अपचारी बालक सुरक्षाकर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर फरार हो गए। घटना के वक्त सभी बालक मुख्य गेट से भाग निकले और देखते ही देखते मौके से लापता हो गए।

फरार हुए बालकों में एक अंबिकापुर, एक जांजगीर-चांपा और चार सूरजपुर जिले से हैं। ये सभी चोरी सहित विभिन्न आपराधिक मामलों में बाल सुधार गृह में रखे गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अब तक किसी भी अपचारी बालक का पता नहीं चल पाया है।

इस घटना ने बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस की टीमें फरार बालकों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।