पटना। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन रोक नहीं पाई। वो हमें इसलिए नहीं रोक पाई, क्योंकि मेरे पीछे युवाओं की शक्ति है। दुनिया की कोई ताकत मुझे रोक नहीं सकती।

राहुल गांधी बिहार पहुंचे हैं। इस दौरान कांग्रेस सांसद के काफिले को आंबेडकर हॉस्टल जाने से रोका गया, जिस पर जमकर हंगामा हुआ. इसी के बाद राहुल गांधी पैदल चल कर हॉस्टल पहुंचे और उन्होंने छात्रों को संबोधित किया।
हॉस्टल में कार्यक्रम करने से रोका
दरअसल कांग्रेस सांसद के शेड्यूल के हिसाब से उनको छात्रों से संवाद करने के लिए आंबेडकर हॉस्टल पहुंचना था, लेकिन उन्हें हॉस्टल पहुंचने से रोका गया जिसको लेकर कांग्रेस ने नीतीश कुमार सरकार और बीजेपी को जमकर घेरा. इसी के बाद राहुल गांधी रुके नहीं और अपने वाहन को वहीं छोड़कर वो गाड़ी से बाहर निकले और पैदल ही हॉस्टल तक पहुंचे।

बिहार में शिक्षा पर फोकस कर रही है कांग्रेस
बिहार चुनाव में कांग्रेस छात्रों पर फोकस कर रही है और बेहतर शिक्षा का मुद्दा उठाया जा रहा है। इसी बीच राहुल गांधी का आंबेडकर कल्याण छात्रावास जाना तय था, लेकिन राहुल गांधी को दलित छात्रों से संवाद की इजाजत प्रशासन ने नहीं दी थी। गुरुवार को राहुल गांधी का काफिला जब आंबेडकर छात्रावास पहुंचने के लिए रवाना हुआ तभी पुलिस प्रशासन ने चौरंगी के पास काफिले को रोका।
राहुल गांधी ने नितीश सरकार को लिया आड़े हाथ
काफिले को रोके जाने के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने अपने वाहन में बैठ कर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने दिखाया कि उनके काफिले को रोका गया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कहा, बिहार में NDA की “डबल इंजन धोखेबाज सरकार” मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है। उन्होंने आगे कहा, संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं?