रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को बीजापुर पहुंचे और सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए राज्य सरकार और प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने हाल ही में हुए नक्सल ऑपरेशन को लेकर सवाल उठाए और कहा कि इस अभियान में बरामद किए गए हथियारों में अधिकांश एयरगन थे, जो हास्यास्पद है। उन्होंने पूछा, क्या नक्सलियों की मिलिट्री संगठन अब एयरगन जैसे हथियारों का उपयोग कर रही है?

बघेल ने 31 मारे गए नक्सलियों के शवों को कई दिनों तक रखने को लेकर भी सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि मीडिया को इस ऑपरेशन की पूर्ण जानकारी क्यों नहीं दी गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने इस ऑपरेशन को नकारा था, तब प्रदेश के डीजीपी ने सार्वजनिक रूप से इसे सही ठहराते हुए उनके बयानों का खंडन कर दिया।

चमेदा के जंगल से बरामद हुए 10 कुकर और राशन

बघेल ने कहा कि चमेदा के जंगलों से कुछ कुकर और राशन का सामान बरामद करना कोई बड़ी सफलता नहीं है। उन्होंने दावा किया कि नक्सल कार्यवाही के नाम पर सैकड़ों निर्दोष लोगों को जबरन फंसाया जा रहा है, और उन पर NIA की धाराएं लगाकर जेल भेजा जा रहा है। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि दक्षिण बस्तर में असामान्य स्थिति बन गई है, लोग डर के कारण पलायन कर रहे हैं। NIA सिर्फ आंकड़े दिखाने के लिए गिरफ्तारियां कर रही है, लेकिन आरोप साबित नहीं कर पा रही।

बघेल ने स्वतंत्र जांच टीम गठित करने की मांग की और कहा कि भाजपा की सरकारों में आदिवासी समुदाय सबसे अधिक प्रभावित होता है।

सरकारी कर्मचारी नक्सल मामलों में जेल, झीपन सचिव निलंबित

पूर्व सीएम ने भोपाल पटनम के कुकनूर इलाके में बिना ग्राम सभा की अनुमति के शुरू किए जा रहे कोरण्डम खदान का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि यह खदान उस बफर जोन में खोली जा रही है जहां तेंदूपत्ता तुड़ाई पर पाबंदी है। उन्होंने इस फैसले को ग्रामीणों के लिए जानलेवा करार दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि नक्सल मुक्त गांवों को एक करोड़ की योजनाएं दी जा रही हैं, जो अव्यवहारिक हैं और इससे ग्राम मुखिया और ग्रामीणों की जान को खतरा है। “यहां शासन नाम की कोई चीज नहीं बची है, अधिकारों का खुलेआम दुरुपयोग हो रहा है। सुशासन की बात करने वाली भाजपा सरकार ने कांग्रेस काल में बनी योजनाओं को रद्द कर दिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की योजनाएं केवल नारों और होल्डिंग्स तक सीमित हैं।