नेशनल डेस्क। भारत द्वारा किए गए सिंदूर ऑपरेशन को लेकर अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। जिसमें शहबाज शरीफ खुद यह कबूल करते नजर आ रहे हैं कि भारत ने 9-10 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में गहरे स्ट्राइक किए। इस कबूलनामे को भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी एक्स (Twitter) पर शेयर कर देश और दुनिया को दिखा दिया कि कैसे पाकिस्तान के दावों की पोल अब खुद उसके नेता ही खोल रहे हैं।

आधी रात जागा इस्लामाबाद, फोन पर मिली भारत के हमले की खबर
वायरल हो रहे वीडियो में शहबाज़ शरीफ खुद यह कबूल करते दिख रहे हैं कि 9 और 10 मई की रात, करीब 2:30 बजे उन्हें सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने एक सिक्योर लाइन पर फोन कर बताया कि भारत ने पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य ठिकानों पर हमले किए हैं।
वीडियो में शरीफ यह भी कहते हैं कि भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च किए हैं, जिनमें से कुछ पाकिस्तान की सीमाओं के भीतर गिरे हैं। यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी शेयर किया है।
अमित मालवीय का तीखा तंज
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री को रात 2:30 बजे उठाकर बताया गया कि भारत ने पाकिस्तान के भीतर कई जगह बमबारी की है। इससे ऑपरेशन सिंदूर की सटीकता और साहस का अंदाजा लगाया जा सकता है।” उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान अब खुद अपने प्रचार का पर्दाफाश कर रहा है।
पाकिस्तान की खोखली सफाई बेनकाब
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से डिजिटल दुष्प्रचार फैलाने की कोशिशें तेज हो गईं। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में खड़े होकर दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत पर “जीत” हासिल की है। इसके समर्थन में उन्होंने एक एडिट की गई अखबार की हेडलाइन का हवाला दिया। हालांकि, इस झूठ की परतें भी जल्द ही खुल गईं। भारत सरकार की PIB Fact Check यूनिट ने इसे फर्जी बताया।
जानें ऑपरेशन सिंदूर क्या है?
पहलगाम के पास पांच सशस्त्र आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किया गया हमला था जिसमें 22 अप्रैल 2025 को 26 नागरिक मारे गए थे। आतंकवादियों ने मुख्य रूप से हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया, हालांकि हमले में एक ईसाई पर्यटक और एक स्थानीय मुस्लिम भी मारे गए।
भारत द्वारा चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम हमले का तगड़ा जवाब माना जा रहा है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। अब जब खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का वीडियो सामने आ चुका है, यह साफ हो गया है कि भारत का यह अभियान गोपनीय, प्रभावी और रणनीतिक रूप से सफल रहा।