Massive fire in Hyderabad: हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के चारमिनार इलाके में रविवार सुबह गुलजार हाउस के पास एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। आशंका है कि इमारत में लगी एसी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।

Massive fire in Hyderabad: फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 10 एंबुलेंस भी बुलाई गईं हैं। दमकल कर्मियों के मुताबिक अभी भी इस इमारत में चार परिवारों के दर्जनों लोग फंसे हैं। अब तक जिन लोगों को बाहर निकाला गया है, उनमें तीन बच्चों सहित 14 लोग शामिल हैं। यह सभी बुरी तरह झुलसे हुए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।