नेशनल डेस्क। भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य तनाव के बीच भारतीय सेना ने एक बेहद चौंकाने वाला और संवेदनशील खुलासा किया है। सेना का कहना है कि पाकिस्तान ने अमृतसर स्थित पवित्र दरबार साहिब (हरिमंदिर साहिब) को निशाना बनाने की घिनौनी कोशिश की थी, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली (Air Defence System) ने समय रहते इस साजिश को विफल कर दिया।

जानकारी देते हुए मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि ने बताया कि भारतीय सेना को पहले से ही पाकिस्तान की नापाक मंशाओं का अंदाजा था, इसी कारण हमने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को पहले से ही तैयार रखा हुआ था। हमें यह आभास था कि पाकिस्तान हमारे आम नागरिकों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने से भी पीछे नहीं हटेगा, जिनमें हरिमंदिर साहिब (दरबार साहिब) सबसे प्रमुख है। उन्होंने आगे बताया कि 8 मई की सुबह, जब अभी अंधेरा था, पाकिस्तान ने कई मिसाइलें और ड्रोन छोड़े, जिनका निशाना हरिमंदिर साहिब था। लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इन सभी को पूरी तरह से नष्ट कर दिया और हरिमंदिर साहिब को एक खरोंच तक नहीं आने दी।