नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रही जबरदस्त मुठभेड़ में अब तक करीब 20 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि का अभी इंतजार है, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि इस मुठभेड़ में भारी संख्या में नक्सली मारे गए हैं, जिसमें बड़े कैडर के भी नक्सली हैं। दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले की सरहद पर फ़ोर्स को बड़ी सफलता मिली है। फिलहाल, आधिकारिक तौर पर मुठभेड़ की पुष्टि नहीं हुई है।
