Congress Nyay Yatra

रायपुर। Congress Nyay Yatra: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में जल, जंगल और जमीन की रक्षा की मांग को लेकर कांग्रेस तीन दिवसीय ‘न्याय पदयात्रा’ की घोषणा की है। यह यात्रा 26 मई 2025 से 28 मई 2025 तक आयोजित होगी। इस पदयात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज करेंगे। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और आदिवासी समाज के प्रतिनिधि इस यात्रा में भाग लेंगे।

Congress Nyay Yatra: बचेली से दंतेवाड़ा तक 33 किलोमीटर की पदयात्रा

यह पदयात्रा 26 मई को दोपहर 3 बजे बचेली बस स्टैंड से शुरू होकर दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय तक जाएगी। यात्रा कुल 33 किलोमीटर की होगी, जो बस्तर के जंगलों और आदिवासी इलाकों से होकर गुजरेगी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता स्थानीय लोगों से संवाद भी करेंगे।

Congress Nyay Yatra: 28 मई को कलेक्ट्रेट घेराव और जनसभा

पदयात्रा के अंतिम दिन 28 मई को दंतेवाड़ा में कांग्रेस एक विशाल जनसभा करेगी, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा, जहां पार्टी जल, जंगल और जमीन के अधिकारों को लेकर ज्ञापन सौंपेगी।