CG Corona Update: Second death due to corona in Chhattisgarh in a week, both patients are from Rajnandgaon

रायपुर। देश के कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है और अब राजधानी रायपुर में भी संक्रमण की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। MMI नारायणा हॉस्पिटल में एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। राज्य कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने मामले की पुष्टि की है।

मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमित मरीज़ का इलाज कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है। मरीज को सिंगल वार्ड में रखा गया है और इलाज की अलग से विशेष व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मीनगर, पचपेड़ी नाका निवासी यह व्यक्ति सर्दी-खाँसी के रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुँचा था। लक्षणों के आधार पर डॉक्टरों को कोरोना की आशंका हुई, जिसके बाद उसका सैंपल लिया गया। रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद तुरंत उसे आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया।

स्थानीय स्तर पर संक्रमण की आशंका

अस्पताल प्रबंधन ने भी मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीज के परिजनों का सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, हाल के दिनों में मरीज़ के संपर्क में आए लोगों की ट्रैकिंग और स्क्रीनिंग की जा रही है।