टीआरपी डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के दाहोद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारतीय सेना की साहसिक कार्रवाई की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब दिया और 6 मई की रात सिर्फ 22 मिनट में आतंक के अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया।
तस्वीरें देख खून खौल गया
पीएम मोदी ने भावुक लहजे में कहा, पहलगाम में एक पिता को उसके बच्चों के सामने गोली मार दी गई। जब मैंने वह तस्वीरें देखीं, तो मेरा खून खौल उठा। यह हमला सिर्फ किसी एक व्यक्ति पर नहीं था, यह 140 करोड़ भारतीयों को दी गई चुनौती थी। और ये मोदी की नहीं, पूरे देश की प्रतिक्रिया थी।
सेना को दी खुली छूट, 22 मिनट में लिया बदला
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने सेना को पूरी स्वतंत्रता दी और हमारे जवानों ने वो कर दिखाया जो दुनिया दशकों से नहीं देख पाई थी। हमने सीमापार मौजूद 9 आतंकी ठिकानों की पहचान की और 6 मई की रात को उन्हें 22 मिनट के भीतर खत्म कर दिया।
पाकिस्तान का मकसद सिर्फ भारत को रोकना
पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि देश के बंटवारे के बाद पाकिस्तान का एक ही एजेंडा रहा है भारत से नफरत और भारत की तरक्की को रोकना। लेकिन भारत का उद्देश्य सिर्फ एक है आगे बढ़ना, गरीबी हटाना और विकसित राष्ट्र बनना।
सिंदूर मिटाने वालों का मिटना तय
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ऑपरेशन सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, भावनाओं और बहनों के सम्मान की रक्षा का प्रतीक है। अगर कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा, तो उसका मिटना भी तय है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की आत्मा, उसकी भावना और उसके संस्कारों की रक्षा का नाम है।