Stock Market Today: नई दिल्ली/मुंबई। चालू हफ्ते के पहले दिन सोमवार 26 मई को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी का रुख देखा गया। बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने सरपट दौड़ लगाई। मार्केट खुलने के साथ ही सेंसेक्स में जहां 600 पॉइंट तक की तेजी रही, तो निफ्टी भी 25,000 पॉइंट के लेवल को पार कर गया।

Stock Market Today: बीएसई का 30 शेयर का इंडेक्स Sensex 81,928.95 अंक पर खुला, जबकि देखते ही देखते सुबह 9 बजकर 30 मिनट से पहले इसने 82,397.60 अंक के हाई लेवल को छू लिया।

एनएसई के 50 शेयर के इंडेक्स Nifty 50 में भी तेजी दिखी। निफ्टी की शुरुआत 24,919.35 अंक पर हुई और इसने भी सुबह साढ़े नौ बजे से पहले 25,055.95 पॉइंट के हाई लेवल को टच किया।

Stock Market Today: क्यों रॉकेट बना शेयर बाजार

भारत के जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की खबर ने मार्केट को बूम देने का काम किया है। देश की इकोनॉमी को लेकर आई इस पॉजिटिव खबर ने मार्केट में इंवेस्टर के कॉन्फिडेंस को बूस्ट करने का काम किया।

इसके अलावा ग्लोबल मार्केट के अच्छे संकेतों से भी मार्केट को दम मिला। एशियाई बाजारों में भी हरियाली देखने को मिली. जापान का निक्की 225 ग्रीन जोन में खुला। वहीं दक्षिण कोरिया के कोस्पी की शुरुआत भी 0.55 प्रतिशत चढ़कर हुई।