रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में आबकारी विभाग ने 7 नई शराब दुकानों की स्थापना के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। आबकारी आयुक्त ने इन दुकानों के संचालन के लिए निविदा आमंत्रित की है, जिसमें भवन या परिसर उपलब्ध कराने के इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे गए हैं। इन दुकानों में से 5 दुकानें आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में प्रस्तावित हैं।

जिन स्थानों पर शराब दुकानें खोली जानी हैं, उनमें ग्राम खौली, पलौद, नया रायपुर सेक्टर 9, भैंसा, समोदा, ग्राम टेमरी और दोंदेखुर्द शामिल हैं। इच्छुक आवेदकों को अपने भवन और परिसर के दस्तावेज़ों के साथ किराया या शुल्क का विवरण देना होगा। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई तय की गई है।
हालांकि, इन प्रस्तावित दुकानों को लेकर क्षेत्र में पहले से विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं। शराब विरोधी मुहिम और किसान संघर्ष समिति से जुड़े संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा, सुशासन तिहार खत्म होते ही अब कुशासन त्योहार मनाने की तैयारी की जा रही है। यह फैसला गांवों की सामाजिक और पारिवारिक संरचना को नुकसान पहुंचाएगा।