0 टिकट एजेंटों को पहले तीस मिनट तत्काल टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं

बिलासपुर। इंडियन रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में गड़बड़ी रोकने और प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ई आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया है। ये नियम 1 जुलाई 25 से लागू होगा। 15 जुलाई और बाद की यात्रा के लिए तत्काल बुकिंग के लिए ई आधार ओटीपी अनिवार्य होगा।

तत्काल बुकिंग में बढ़ेगी पारदर्शिता

यह कदम केंद्र सरकार के तत्काल बुकिंग में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के प्रयास का हिस्सा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में बताया था कि रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुकिंग के लिए e-Aadhaar ऑथेंटिकेशन शुरू करेगा।

दलालों का वर्चस्व रोकने का प्रयास

रेल मंत्रालय के डायरेक्टर, यात्री मार्केटिंग, संजय मिनोचा ने दपूमरे बिलासपुर समेत सभी जोनल प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों को भेजे परिपत्र में कहा है कि तत्काल योजना का लाभ आम उपभोक्ता को मिले, इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि 01-07-2025 से तत्काल टिकट केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ताओं द्वारा आईआरसीटीसी की वेबसाइट/इसके ऐप के माध्यम से बुक किए जा सकेंगे। इसके बाद, 15-07-2025 से तत्काल बुकिंग के लिए आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण भी अनिवार्य कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि तत्काल टिकट के बड़े दलालों द्वारा अच्छी तकनीक के हाई स्पीड कंप्यूटर लगाकर अधिकांश तत्काल टिकटों को हथिया लिए जाने का खुलासा पिछले दिनों हुआ था, जिसके बाद रेलवे ने सिस्टम में बदलाव किया है।

ओटीपी का प्रमाणीकरण जरुरी होगा

तत्काल टिकटें भारतीय रेलवे के कम्प्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों/अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के लिए तभी उपलब्ध होंगी, जब सिस्टम द्वारा जनरेटेड ओटीपी का प्रमाणीकरण होगा, जो बुकिंग के समय उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर सिस्टम के माध्यम से भेजा जाएगा। इसे भी 15-07-2025 तक लागू किया जाएगा। अधिकृत टिकट एजेंटों को एसी तथा गैर-एसी श्रेणियों के लिए तत्काल बुकिंग खुलने के पहले तीस मिनट के दौरान उद्घाटन दिवस के तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अर्थात उन्हें वातानुकूलित श्रेणियों के लिए 1000 बजे से 1030 बजे तक तथा गैर-वातानुकूलित श्रेणियों के लिए 1100 बजे से 1130 बजे तक उद्घाटन दिवस के तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आईआरसीटीसी ने सभी रेलवे जोन को इस संबंध में आवश्यक संशोधन अपडेशन करने को कहा है।