रायपुर। राजधानी रायपुर के दलदलसिवनी क्षेत्र स्थित हर्ष प्राइड कॉलोनी में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी संजय दासवानी के पास से मध्यप्रदेश से लाई गई 105 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1.59 लाख बताई जा रही है।

आबकारी विभाग की गुप्त सूचना पर कार्रवाई
आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक एवं रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, आबकारी टीम को इस गोरखधंधे की गुप्त सूचना मुखबिर के माध्यम से मिली। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर हर्ष प्राइड कॉलोनी स्थित एक मकान में छापा मारा, जहां से आरोपी को हिरासत में लिया गया।
पॉश कॉलोनी में चल रहा था अवैध कारोबार
जांच में सामने आया कि आरोपी संजय दासवानी मध्यप्रदेश से शराब की तस्करी कर रायपुर में अवैध रूप से बेच रहा था। यह पूरा कारोबार एक पॉश रिहायशी कॉलोनी से संचालित किया जा रहा था, जिससे आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी थी।
और भी लोगों की भूमिका संदिग्ध, जांच जारी
पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। अधिकारियों को संदेह है कि इस अवैध कारोबार में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है। मामले में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन की सख्ती, अवैध व्यापार पर शिकंजा
आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब तस्करी और बिक्री के मामलों पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई कर रहा है। जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस अवैध नेटवर्क से जुड़े और भी खुलासे हो सकते हैं।