No matter what I do, I will not get Nobel Peace Prize: Trump, American President's pain spilled on social media

President Donald Trump: नई दिल्ली/वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उनकी तरफ से भारत-पाक युद्ध रुकवाया गया। उन्होंने यहां तक कहा कि उन्हें पाकिस्तान से प्यार है, उन्होंने पीएम मोदी को भी शानदार इंसान बताया। उनकी तरफ से पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर का भी जिक्र किया गया।

President Donald Trump: एक जारी बयान में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच में युद्ध रुकवाया। मुझे पाकिस्तान से प्यार है, मोदी भी शानदार इंसान हैं, मैंने उनसे भी बात की थी। हम भारत के साथ भी ट्रेड डील करने वाले हैं। लेकिन ये सच है कि मैंने पाकिस्तान और भारत के बीच में युद्ध रुकवाया। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर को लेकर बोला कि वो शख्स पाकिस्तान में काफी प्रभावी है, उन्होंने वहां युद्ध रुकवाया। दूसरी तरफ से मोदी रहे। मैंने दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच में युद्ध रोका।

President Donald Trump: बता दें, अब यह कोई पहली बार नहीं है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐसा दावा किया हो। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लगातार राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐसा दावा किया है। यह अलग बात है कि भारत ने उनके सभी दावों को नकार दिया है। खुद पीएम मोदी ने भी ट्रंप के साथ बातचीत में साफ किया कि पाकिस्तान के कहने पर सीजफायर हुआ और किसी की भी इसमें मध्यस्थता नहीं रही।