रायपुर। देश भर में मेडिकल प्रवेश की परीक्षा के आते ही एडमिशन कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह सक्रिय हो जाता है। इसी कड़ी में MBBS में दाखिला कराने के नाम पर दस लाख की ठगी करने का मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नवा रायपुर सेक्टर 30 निवासी वीणा सिंह ने कल राखी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। एक वर्ष पूर्व जुलाई 24 मोहित सागोरिका नाम के युवक ने वीणा की बेटी अक्षिता का एमबीबीएस में दाखिला कराने संपर्क किया। इसके एवज में 10,11000रूपए लिए।,लेकिन 11 माह बाद भी उसने एडमिशन नहीं कराया और न ही वह रकम वापस कर रहा है। वीणा ने कल रात राखी पुलिस में धारा 318-4 के तहत FIR दर्ज कराया। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।