Axiom-4 Mission: नासा। लंबे इंतजार के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य यात्रियों को लेकर एक्सिओम-4 मिशन (Axiom-4 Mission) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा के लिए उड़ान भर सकता है। स्पेसएक्स ने ऐलान किया है कि आज बुधवार को होने वाले संभावित उड़ान के लिए मौसम 90 फीसदी अनुकूल है।

Axiom-4 Mission: स्पेसएक्स, जो इस अंतरिक्ष मिशन के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा दे रहा है, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने एक पोस्ट में कहा, “बुधवार को एक्सिओम_स्पेस के Ax-4 mission के स्पेस स्टेशन पर प्रक्षेपण के लिए सभी सिस्टम अच्छे दिख रहे हैं और उड़ान के लिए मौसम भी 90% अनुकूल भी दिख रहा है।

Axiom-4 Mission: फ्लोरिडा के कैनेड स्पेस सेंटर होगा लॉन्च

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा, नासा, एक्सिओम स्पेस (Axiom Space) और स्पेसएक्स (SpaceX) अब अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चौथे प्राइवेट अंतरिक्ष यात्री मिशन, एक्सिओम मिशन 4 के प्रक्षेपण के लिए आज बुधवार, 25 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 12.01 बजे का टॉरगेट सेट कर रहे हैं।

Axiom-4 Mission: यह मिशन फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से उड़ान भरेगा। कंपनी के फाल्कन 9 रॉकेट पर लॉन्च होने के बाद चालक दल एक नए स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर ओरबिटिंग लैबोरेटरी की यात्रा करेगा।

Axiom-4 Mission: अलग-अलग वजहों से लॉन्चिंग में हुई देरी

इससे पहले एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्चिंग में कई बार अलग-अलग वजहों से देरी हो चुकी है, पहले खराब मौसम की वजह से और फिर स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट और बाद में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के रूसी मॉड्यूल पर लीक का पता चलने की वजह से इस यात्रा को टालना पड़ा था। पहले इसे 29 मई को प्रक्षेपित किया जाना था, फिर इसे 8 जून, 10 जून और 11 जून के लिए टालना पड़ा गया था।