रायपुर। CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में देर रात राज्य सरकार ने 9 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। गृह विभाग द्वारा रविवार को जारी आदेश के अनुसार, प्रभात कुमार और विकास कुमार को विशेष आसूचना शाखा, पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। इससे राज्य की इंटेलिजेंस विंग को और मजबूत किया जाना तय माना जा रहा है।
CG IPS Transfer: बीजापुर, नारायणपुर और दुर्ग में बदले गए सेनानी व एसपी
मयंक गुर्जर को 15वीं वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) बीजापुर का सेनानी बनाया गया है। वहीं, संदीप कुमार पटेल (Sandeep Kumar Patel) को 16वीं वाहिनी, नारायणपुर में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजनला स्मृतिक (Rajanala Smrithik) को एसटीएफ बघेरा (दुर्ग) का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जो राज्य में नक्सल विरोधी अभियान में रणनीतिक भूमिका निभा सकता है।
CG IPS Transfer: जिला नारायणपुर और मोहला-मानपुर-चौकी को मिले नए अफसर
रॉबिन्सन गुरिया को नारायणपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है, वहीं चिराग जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-चौकी बनाया गया है। यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित माना जाता है, ऐसे में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। वहीं पूजा कुमारको पुलिस अधीक्षक (रेडियो) बिलासपुर बनाया गया है। जबकि उमेश प्रसाद गुप्ता को सेनानी, 14वीं वाहिनी, छस बल धनोरा (बालोद) की जिम्मेदारी दी गई है।