बिलासपुर। शहर में पुलिस ने मध्यप्रदेश से आए सट्टेबाजों के एक गैंग को धर दबोचा है। इन सटोरियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए लूडो किंग गेम का सहारा लिया और वाट्सऐप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन सट्टा चलाया। पुलिस ने सरकंडा थाना क्षेत्र की स्वर्णिम इरा कॉलोनी में छापा मारकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि मध्यप्रदेश के कुछ युवक बिलासपुर में ऑनलाइन सट्टा चला रहे हैं। जांच में पता चला कि ये सट्टेबाज वाट्सऐप पर “श्याम लूडो किंग” नाम का ग्रुप बनाकर लूडो गेम के जरिए हार-जीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से पुख्ता जानकारी जुटाई और स्वर्णिम इरा कॉलोनी में एक किराए के मकान पर छापा मारा।

यहां मुख्य आरोपी राहुल छाबड़ा पकड़ा गया, जो मध्यप्रदेश के शहडोल का रहने वाला है। राहुल एक हफ्ते पहले ही बिलासपुर आया था और उसने अपने दोस्तों सुमित चंदवानी, ओमप्रकाश नगवानी और मोहित बर्मन के साथ मिलकर सट्टे का खेल शुरू किया। ये लोग वाट्सऐप ग्रुप में सटोरियों को जोड़कर उन्हें खास कोड देते थे, जिसके जरिए ऑनलाइन लूडो प्लेटफॉर्म पर सट्टा खेला जाता था।

पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन जब्त किए, जिनमें करीब 20 लाख रुपये के लेनदेन और हिसाब-किताब के रिकॉर्ड मिले। सरकंडा पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस सट्टा नेटवर्क के और कनेक्शन का पता लगाया जा सके।