IND vs ENG 2nd Test: विशाखापट्टनम। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। चायकाल तक भारत ने 30 ओवर में 127 रन जोड़े, जिसमें एक विकेट गिरा।
IND vs ENG 2nd Test: शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, जबकि रविंद्र जडेजा ने उनका बखूबी साथ दिया। चायकाल के समय भारत का स्कोर 304 रन था, जिसमें गिल 100 रन बनाकर नाबाद हैं और जडेजा 25 रन पर नाबाद हैं। भारतीय टीम ने कुल 484 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली है।
IND vs ENG 2nd Test: गिल ने बनाए ऐतिहासिक रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने अपने कप्तानी करियर के पहले दो टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाकर इतिहास रच दिया। वह ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने यह उपलब्धि हासिल की थी। सात अन्य बल्लेबाजों—विजय हजारे, जैकी मैकग्ल्यू, ग्रेग चैपल, सुनील गावस्कर, एलिस्टर कुक, स्टीवन स्मिथ और धनंजय डी सिल्वा—ने अपने पहले दो टेस्ट में दो-दो शतक लगाए हैं।
IND vs ENG 2nd Test: इसके अलावा, गिल एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक बनाने वाले नौवें बल्लेबाज बन गए। भारत के लिए यह कारनामा करने वाले वह सुनील गावस्कर (1971, वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन) के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं।