इंदौर: इंदौर में लॉकडाउन के दौरान एक युवक को पॉर्श की सवारी करना महंगा पड़ गया। बिना मास्क लगाए घूम रहे युवक को पुलिस ने सड़क में ही उठक बैठक लगवाई और फिर मास्क लगाकर चलने की हिदायत दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल हॉट स्पॉट बने इंदौर में एक युवक 85 लाख की पॉर्शे कार लेकर घूमने निकल पड़ा। इसी बीच कार जैसे ही चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे पर पहुंची तो पुलिस ने उसे रोक लिया। पुलिसकर्मी ने युवक से मास्क नहीं लगाने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। बस फिर क्या था पुलिस ने उसे बीच सड़क में ही कान पकड़ कर उठक बैठक लगवा दी और मास्क पहनने की सलाह देकर उसे छोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि पॉर्शे कार चलाने वाला यह युवक इंदौर के जाने माने उद्योगपति दीपक दरियानी का बेटा संस्कार दरियानी है। जिसे वह बिना मास्क पहने ही चला रहा था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।