CG Politics: रायपुर/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के मैनपाट में 7 जुलाई से होने जा रहे भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में केवल सीटिंग विधायक एवं सांसदों को ही निमंत्रण दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रशिक्षण शिविर के लिए प्रदेश के 54 विधायकों और 10 सांसदों को निमंत्रण भेजे गए हैं। निगम मंडलों और संगठन से जुड़े नेताओं को प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।
प्रशिक्षण शिविर में सांसद और विधायक को ही ट्रेनिंग में बुलाए जानें को लेकर बीजेपी में कई तरह के कयास लगने शुरु हो गए है। बताया जा रहा है कि कई निगम मंडल के अध्यक्ष, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक एक दिन पहले ही मैनपाट पहुंचे गए थे, लेकिन अब उन्हें निराश होना पड़ रहा है। वहीं निगम मंडल के नेता आमंत्रण की बाट जोह रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन 7 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे के आस-पास भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दरिमा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और इस जगह से प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना होंगे। समापन सत्र में देश के गृहमंत्री अमित शाह भी आएंगे।
CG Politics: मोबाइल ले जाना रहेगा प्रतिबंधित
जानकरी के अनुसार प्रशिक्षण शिविर में सरकारी कामकाज, योजना से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी। जनता से नेता कैसे कनेक्ट रहें इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में जिन विधायकों और सांसदों को आमंत्रित किया गया है उन्हें शिविर में मोबाइल लेकर जाने पर प्रतिबंध होगा।
प्रशिक्षण शिविर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, राष्ट्रीय संगठक वी सतीश और भाजपा के प्रदेश प्रभारी नीतिन नबीन, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री BL संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े संबोधित करेंगे। खास बात ये है कि प्रशिक्षण शिविर छत्तीसगढ़ पार्टी संगठन के किसी भी सीनियर नेता को प्रशिक्षण देने का मौका नहीं दिया गया है। 9 जुलाई को प्रशिक्षण शिविर का समापन होगा। इस दिन देश के गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम प्रस्तावित है।