रायपुर/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा ऐप घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले के मुख्य आरोपी सौरभ आहूजा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की रायपुर टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि महादेव सट्टा सिंडिकेट का मास्टरमाइंड सौरभ आहूजा जयपुर के फेयरमाउंट होटल में अपनी शादी के आयोजन में शामिल है। इस सूचना के आधार पर ईडी ने त्वरित कार्रवाई की।
शादी समारोह में ईडी की दबिश
जयपुर के फेयरमाउंट होटल में सौरभ आहूजा की शादी का भव्य आयोजन चल रहा था, जिसमें बॉलीवुड सितारों और कई बड़े कारोबारियों की मौजूदगी थी। जैसे ही ईडी की टीम होटल पहुंची, सौरभ को कार्रवाई की भनक लग गई। उसने मंडप, दुल्हन और मेहमानों को छोड़कर मौके से फरार होने की कोशिश की। हालांकि, ईडी ने दिल्ली में घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। सौरभ के साथ प्रणवेंद्र समेत तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
शादी में बड़े खुलासे
सूत्रों के अनुसार, शादी के लिए होटल में 120 कमरे बुक किए गए थे, जिनका किराया 20,000 रुपये प्रति रात था। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में भारतीय और विदेशी व्यंजनों का इंतजाम किया गया था। भिलाई से करीब 100 वीआईपी मेहमान शामिल हुए, जिनमें राइस मिलर्स, सराफा व्यापारी, ऑयल डीलर और मेडिकल स्टोर संचालक शामिल थे। ईडी ने सभी मेहमानों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया।