रायपुर। छत्तीसगढ़ के मैनपाट में तीन से चल रहे प्रशिक्षण शिविर का आज दोपहर बाद समापन हो जाएगा। प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन आज सभी महापौर, और जिला पंचायत अध्यक्षों को भी बुलाया गया है। बुधवार को भी योगाभ्यास से शिविर की शुरुआत हुई। सीएम-मंत्रियों संग योग किया। दोपहर बाद मंत्रियों के लौटने का सिललिसा शुरु होगा।

आज भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और शिव प्रकाश सांसदों और विधायकों को संगठनात्मक मजबूती और पंच प्रण जैसे विषयों पर मार्गदर्शन देंगे। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ सकते हैं।

इससे पहले दूसरे दिन के सत्र में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े और राष्ट्रीय संगठन मंत्री वी. सतीश सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। हर सत्र में जनप्रतिनिधियों को जमीनी स्तर पर पार्टी के कार्यविस्तार से लेकर नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के तरीके बताए गए। शिविर के पहले दिन पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रशिक्षण शिविर में अपनी बात रखी।